Wednesday, May 31News

युवती ने इंटरनेट एप पर ब्लैकमेल कर युवक को ठगा

एटा। इंटरनेट एप के माध्यम से युवती ने बिहार के युवक को अपने जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर ठगी का शिकार बना लिया। बिहार का युवक एटा में रहकर एक रोड प्रोजेक्ट के कार्य में लगा है। अभिषेक ओझा निवासी शहर व जिला गोपालगंज बिहार हाल निवासी गांव आसपुर ने शनिवार को थाना मलावन में मुकदमा दर्ज कराया। अभिषेक का कहना है कि वह एक इंटरनेट एप का प्रयोग करता है। इस एप के माध्यम से एक युवती से बात होने लगी। उसने अपना नाम पूजा बताया। इसके बाद युवती ने अपना व्हाइट्सएप नंबर दिया। इस पर वीडियो कॉल और मैसेज से बात होने लगी। वीडियो कॉल करते समय युवती ने स्क्रीन शॉट ले लिए। युवक का आरोप है कि स्क्रीन शॉट के माध्यम से पूजा नाम की युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। धमकी दी कि खाते में रकम नहीं डाली तो वीडियो नेट पर अपलोड कर देगी। युवती ने अपने खाते में दो बार में 41 हजार रुपये डलवा लिए। इसके बाद भी अलग-अलग नंबरों से कॉल करके परेशान किया जाने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छह सितंबर को एसएसपी को शिकायती प्रार्थनापत्र दिया। उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज कि गया है।

क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट

प्रभारी साइबर सेल अरविंद सिवाल का कहना है कि किसी भी अंजान नंबर पर कोई भी व्यक्तिगत या महत्वपूर्ण जानकारी न दे। गूगलपे, फोनपे, पेटीएम आदि पर आने वाली ओटीपी को शेयर न करें। अगर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत 155260 अथवा 112 पर कॉल कर जानकारी मुहैया कराएं। ताकि ठगी के मामलों को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial