कानपुर। पूरी दुनिया को कोविड ने अपनी जद में ले लिया है। वहीं, सरकार इसकी रोकथाम के लिए लगातार तमाम प्रयास कर रही हैं। केन्द्र से लेकर राज्य सरकारें तक पूरी मुस्तैदी और सतर्कता बरतने की अवाम से अपील करती नजर आ रही हैं। लेकिन जब स्वास्थ्य महकमे ही लापरवाही करने लगे तो आप क्या कहेंगे? जी हां। कानपुर देहात में एक एएनएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मोबाइल में बात करते करते एक महिला को एक ही समय मे दो बार कोविड वैक्सीन लगा दी। फोन पर बात करते हुए दो बार लगा दिया टीका
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक, कानपुर देहात जिले के मंडोली पीएचसी में तैनात एएनएम अर्चना को स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अर्चना अपने मोबाइल पर बात करने में इतनी मशरूफ थी कि उसने मंडौली क्षेत्र की रहने वाली कमलेश देवी को एक ही बार में कोविड वैक्सीन की दो डोज लगा दी। जिससे कमलेश देवी के हाथ में सूजन भी आ गई और दर्द भी है। जब कमलेश देवी ने दो इंजेक्शन की बात पूछी तो अर्चना ने गलती से लगने की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया और उल्टा पीड़ित को ही फटकार लगा दी।
स्वास्थ्य महकमे की ओर से हुई इतनी बड़ी लापरवाही कमलेश देवी की जिंदगी पर भारी भी पड़ सकती थी, लेकिन इससे शायद स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जू भी नहीं रेंगी और उनकी ओर से कितनी बड़ी चूक हो गई है।