
नई दिल्ली। गुरुवार को विपक्षी पार्टियों द्वारा संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में निकले इस मार्च में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दल शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और सदन में सांसदों के साथ बदसलूकी होने की बात कही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार राज्यसभा में सांसदों की पिटाई की गई बाहर से लोगों को बुलाया गया और सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की गई।
इतना ही नही राहुल गांधी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री आज देश को बेचने का काम कर रहे है, दो-तीन उद्योगपतियों को देश की आत्मा बेची जा रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्यसभा में बीते दिन मार्शल लॉ लगाया गया, ऐसा लग रहा था कि हम पाकिस्तान की सीमा पर खड़े थे।
बता दें कि पेगासस समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में पूरे सत्र हंगामा किया गया. इसी के कारण मानसून सत्र समय से पहले खत्म कर दिया गया। सरकार का आरोप है कि विपक्ष ने संसद में सभी मर्यादाओं को तोड़ दिया.