Wednesday, May 31News

चोरी हुए ऑटो ने जज को मारी टक्कर, सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद ने छह महीने पहले ही धनबाद में ज्वाइन की थी । इससे पहले वे बोकारो के जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे । मामला है कि, सड़क किनारे जॉगिंग करते वक्त एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर ही ऑटो सहित ऑटो चालक फरार हो गया । आपको बता दें कि, इसका खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज में हुआ है ।
सुबह 5 बजे का वक्त…पूरी तरह से खाली सड़क । सड़क के किनारे एकदम बाईं ओर टहल रहा एक व्यक्ति । तभी व्यक्ति के पीछे से एक ऑटो आता है और सड़क पर सीधे न जाकर हल्का सा बायां मुड़ता है और किनारे चल रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार में टक्कर मारता है । हैरानी की बात यह है कि टक्कर मारने के बाद ये ऑटो रुकता तक नहीं है और खाली सड़क पर तेज रफ्तार से आगे निकल जाता है । जब तक इस घटना का सीसीटीवी फुटेज नहीं आया था तब तक लोग इस हादसे को एक दुर्घटना ही समझ रहे थे, लेकिन सीसीटीवी का वीडियो साजिश की ओर इशारा कर रहा है । इस घटना के सीसीटीवी फुटेज से साफ लगता है कि जैसे जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई हो ।सड़क पर तड़पता देख पवन पांडे नामक एक राहगीर ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । जज उत्तम आनंद थोड़ी ही देर में मॉर्निंग वॉक से वापस आ जाते थे । बुधवार को सुबह सात बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनके परिजनों को चिंता हुई । इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना सदर थाना को दी । सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई और उनकी तलाश शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची । न्यायाधीश के बॉडीगार्ड ने शव की पहचान की । उत्तम आनंद के सिर पर गहरे जख्म हैं, साथ ही कान से खून बह रहा था । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial