
नई दिल्ली। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा जमा लिया था, लेकिन वह अभी तक पंजशीर को अपने कब्जे में नहीं कर पाया है. अब तालिबान का दावा है कि उसने पंजशीर को घेर लिया है अहमद मसूद की अगुवाई में यहां पर नॉर्दर्न एलायंस लगातार तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच की जंग अभी भी जारी है. दोनों पक्षों के बीच जो बातचीत हो रही थी वो फेल हो गई है
दरअसल सोमवार से ही पंजशीर में कई झड़प की बात सामने आई थी. नॉर्दर्न एलायंस की ओर से दावा किया गया था कि तालिबान ने जो घुसपैठ की कोशिश की थी, वह नाकाम हुई है। नॉर्दर्न एलायंस के तालिबान के 300 से अधिक लड़ाकों को मारने और 40 से अधिक लड़ाकों को पकड़ने का दावा किया था. अहमद मसूद के अलावा खुद को अफगानिस्तान के कार्यकारी राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्ला सालेह भी अभी पंजशीर में ही हैं. अमरुल्ला सालेह ने ट्वीट कर कहा है कि पंजशीर हर अफगान नागरिक के हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है. पंजशीर आखिरी दम तक अफगान के लोगों के लिए लड़ता रहेगा। नॉर्दर्न एलायंस के अहमद मसूद पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह शांति से इस मसले का हल चाहते हैं, लेकिन तालिबान जंग चाहेगा तो वही होगा।