
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान के अंतर्गत मुफ्त में इलाज करके तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। उल्लेखनीय है, आयुष्मान के अंतर्गत रिकॉर्ड पेशेंट्स का उपचार किया है। नतीजतन टीएमयू हॉस्पिटल यूपी में सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कालेजों में नंबर वन पर आया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य की हॉस्पिटल टीम ने लगभग 2300 पेशेन्ट्स का गंभीर बीमारियों जैसे नी रिप्लेसमेंट, कार्डियक सर्जरी, हिप रिप्लेसमेंट, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और कोविड-19 का फ्री इलाज कराया है । कोरोना की फर्स्ट वेव में भी टीएमयू कोविड- 19 हॉस्पिटल ने यूपी में रिकॉर्ड कोरोना मरीजों को सेहतमंद किया था।
हॉस्पिटल की उत्कृष्ट वर्किंग को लेकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ खुद टीएमयू हॉस्पिटल की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने आला प्रबंधन को साधुवाद देते हुए कहा था, टीएमयू हॉस्पिटल कोविड पेंडेमिक के दौरान फर्स्ट डे से यूपी सरकार के साथ खड़ा है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सुरेश जैन और ग्रुप वाइस चेयरमैन श्री मनीष जैन के दिशा – निर्देश पर तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के आयुष्मान मित्रों – श्री गौरव अग्रवाल, श्री नासिर, श्री रोहित त्यागी और जितेन्द्र चौधरी के उत्कृष्ट कार्यों पर डायरेक्टर प्लानिंग एंड डवलपमेन्ट श्री विपिन जैन ने प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें नकद राशि देकर सम्मानित किया। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के चांसलर और जीवीसी ने आयुष्मान में भी यूपी में बुलंदी छूने पर इसका श्रेय डायरेक्टर एडमिन श्री अभिषेक कपूर , डायरेक्टर हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग, डायरेक्टर हॉस्पिटल प्लानिंग एंड डवलपमेंट श्री विपिन जैन के संग- संग डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को देते हैं।