
राजू शेट्टी आजाद भारत के इतिहास में पहले ऐसे जैन नेता हैं जिनकी स्वयं की राजनीतिक पार्टी है,एवं दो बार हातकणंगळे लोकसभा सीट से सांसद रह चुके है,राजू शेट्टी महाराष्ट्र के बड़े किसान और ओबीसी नेता हैं, इन्होंने गन्ना उगाने वाले किसानों के हित के लिए कई बार आन्दोलन किए हैं।
इनकी पार्टी का नाम स्वाभिमानी शेतकरी संगठन है,वर्तमान में इससे एक विधायक भी हैं। राजू शेट्टी कोल्हापुर-सांगली क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध नेता हैं,इस इलाके में भारत की सबसे ज्यादा जैन समाज निवास करती है,राजू शेट्टी आ.श्री संघ से बहुत पहले से जुड़े है,आज उन्होंने किसानों का कैसे हित हो इस पर चर्चा की।राजू शेट्टी ने आचार्य श्री को आहार भी दिया।
राजू शेट्टी सामान्य परिवार से हैं,आज आचार्य श्री ने भी प्रवचन में इनके बारे में बताया,यह एकमात्र ऐसे नेता हैं जो वोट लेने के लिए लोगों को पैसै नहीं बांटते बल्कि लोग इनको वोट देने के साथ-साथ चुनाव प्रचार का पैसा भी देते है, कोल्हापुर-सांगली जिलों में चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे अपनी गुल्लके फोड़कर राजू शेट्टी के चुनाव कोष में दे देते हैं,हमें गर्व होना चाहिए कि जैन समाज में आज भी ऐसे नेता हैं।