
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है आज का दिन भारत के लिए एक्शन से भरपूर दिख रहा है।. भारत को आज तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है।

शुरुआत पीवी सिंधु की जीत के साथ हुई पीवी सिंधु ने डेनमार्क कि मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15,21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं भारतीय मेंस हॉकी टीम ने भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को मात दी। इसके बाद जीत की एक बड़ी बाजी तीरंदाजी में भारत के नाम रही, जहां अतनु दास ने मेंस सिंगल्स ने 2 बार के ओलिंपिक चैंपियन को शिकस्त दी। वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। इसके अलावा आज देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाली बॉक्सर मैरीकॉम एक्शन में होंगी. ओलिंपिक में देश के इकलौते घुड़सवार फवाद मिर्जा भी आज अपने इवेंट में दम दिखाएंगे।