
नई दिल्ली। भारत के पैरा एथलीट योगेश कठुनिया ने टोक्यों के खेलों में चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारत की ओर से जोगिंदर सिंह बेदी और विनोद कुमार ने चक्का फेंक में कांस्य पदक अपने नाम करे, वही, दूसरी ओर भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक हासिल किया।
प्रधानमंत्री ने पैरा एथलीट योगेश कठुनिया को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा योगेश कथूनिया ने प्रदर्शन बहुत खूब किया। उनके भविष्य मे लगातार प्रयास के लिए बहुत-बहुत बधाई। गृह मंत्री, अमित शाह ने योगेश कथूनिया के सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है। टोक्यो पैरालंपिक डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी योगेश कठुनिया हरियाणा में उनके परिवारजनों और रिश्तेदारों ने जश्न मनाया।