ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारत की नज़रे मंगलवार से शुरू होने वाले पैरालंपिक खेलों पर है. इस बार पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे. जिनसे पूरा देश पदक की उम्मीद करेगा.

भारत के लिए Tokyo Olympic 2020 शानदार रहा. इस दौरान भारत ने कुल 7 पदक जीते जो कि ओलंपिक में भारत के लिए अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन भी है. टोक्यो ओलंपिक के बाद अब भारत की नज़रे मंगलवार से शुरू होने वाले पैरालंपिक खेलों पर बनी हुई है. जहां भारत के 54 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे. इन खिलाड़ियों से उम्मीद कि जा रही है कि यह खिलाड़ी भारत को पैरालंपिक में पहली बार दोहरे अंक में पदक दिला सकते हैं. इस बार पैरालंपिक में कुल 163 देशों ने हिस्सा लिया है, जहां से करीब 4500 खिलाड़ी पैरालंपिक में हिस्सा लेने आए हैं. बता दें कि इस पैरालंपिक में कुल 22 खेलों में 540 स्पर्धाएं खेली जाएंगी.
पैरालंपिक की शुरूआत 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होनी है, लेकिन भारत के मिशन पैरालंपिक की शुरूआत 25 अगस्त से होगी. जहां भारत के लिए सोनलबेल पटेल और भावन पटेल टेबल टेनिस खेलते नज़र आएंगे. भारत के खिलाड़ी इस साल 9 खेलों में हिस्सा लेंगे जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैटमिंटन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, पैरा कैनोइंग, तैराकी, पावरलिफ्टिंग और ताइक्वांडो शामिल है. बता दें कि इस साल पहली बार पैरालंपिक में बैडमिंटन का खेल भी शामिल किया गया है.
बता दें कि कोविड-19 के कारण पैरालंपिक का आयोजन कड़ी सुरझा और स्वास्थ्य नियमों के बीच उन्हीं स्टेडियम में किया जाएगा जहां ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था. हालांकि महामारी के कारण कुछ देशों ने पैरालंपिक से हटने का फैसला भी किया है।