Wednesday, May 31News

Tokyo Paralympics: भाविना पटेल ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस में गोल्ड जीतने से सिर्फ एक कदम दूर

Image

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. अब पैरालिंपिक खिलाड़ियों से भी वहीं प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. टोक्यो पैरालिंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने महिला सिंगल के वर्ग-4 के फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं. भाविना पेटल अब गोल्ड मेडल से बस एक कदम दूर हैं. फाइनल में उनका सामना चीन की झोउ यिंग से होगा. सेमीफाइनल में उन्होंने चीन की ही खिलाड़ी झांग मियाओ को 3-2 से हराया था.

भाविना पटेल ने सेमीफाइनल में जीत के बाद कहा, “ऐसे ही मेरी हिम्मत बनी रही और ऐसे ही हमारे भारतवर्ष का प्यार बना रहा तो गोल्ड भी मैं जीतकर आ सकती हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने वहीं सोचा था कि जो भी मैच आए मुझे उसमे 100% देना है और मैं बस वहीं देती आ रही हूं और जब 100% देते हैं तो मेडल अपना बनता ही है” फाइनल मैच पर बात करते हुए भाविना ने कहा कि “बिल्कुल मैं मेंटली रेडी हूं, इसमें भी बस मुझे अपना 100% देना है।”

रोमांच से भरा था सेमीफाइनल का मैच

जानकारी के लिए बता दें कि भाविना पटेल का सेमीफाइनल मैच बेहद ही रोमांच से भरा था. सेमीफाइनल मे चीन की झांग मियाओ ने भाविना पटेल को काफी कड़ी चुनौती दी, लेकिन भाविना ने 3-2 से गेम अपने नाम कर लिया. सेमीफाइनल से पहले भाविना झांग से 11 मैचों में भीड़ चुकी थी, लेकिन एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। भाविना के लिए सेमीफाइनल की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही, पहले सेट भाविना को 7-11 से गवाना पड़ा. अब दूसरा सेट वापसी के लिए था, भाविना ने इस सेट में शानदार खेल दिखाते हुए 11-7 से जीत हासिल की. गेम में भाविना की वापसी हो चुकी थी, अब वक्त था गेम पलटने का और भाविना ने वो करके भी दिखाया. भाविना ने गेम का तीसरा सेट 11-4 से जीता. सेमीफाइनल के हाई प्रेशर मैच में अब भाविना लीड कर रही थी, लेकिन गेम का रोमांच अभी बाकी था. तीसरे सेट की लीड चौथे सेट में झांग ने 9-11 से भाविना को हराकर बराबर की दी. भारत की भाविना और चीन की झांग, दोनों ही खिलाड़ी फाइनल से बस एक जीत की दूरी पर थे, भाविना को एक सेट जीतकर सिर्फ फाइनल में ही नहीं पहुंचना था, बल्कि पिछले 11 मैचों में मिली हार का बदला भी लेना था और भाविना ने वो करके भी दिखाया. भाविना ने आखिरी सेट को 11-8 से अपने नाम किया और पैरालिंपिक में भारत के लिए टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बन गई.

अब भाविना पटेल चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 29 अगस्त को टेबल टेनिस के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ती नज़र आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial