Sunday, June 4News

Tokyo Paralympics: शूटर सिहंराज अधाना की जीत, टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को मिला आठवां मेडल

टोक्यो ओलपिंक में शानदार प्रदर्शन के बाद पैरालिंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। मंगलवार को भारत के शूटर सिंहराज अधाना ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएचा फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिसके बाद इस पैरालिंपिक में अब भारत के नाम आठ पदक हो चुके है। बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के लिए शूटिंग में यह दूसरा मेडल है। सिंहराज से पहले सोमवार को अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। शूटिंग के फाइनल में चीन के चाओ यांग ने गोल्ड मेडल (237.9 अंकों) जीता है, वहीं चीन के ही जिंग हुआंग ने सिल्वर मेडल (237.5) पर कब्जा जमाया है।

सिंहाराज की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया, ’उन्होंने जबरदस्त मेहनत की है और उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं। उन्हें बधाई और आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने अब तक आठ पदक जीत लिए है। भारत के नाम दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल है। भारत की अवनि लेखरा ने शूटिंग और सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं देवेंद्र झाझरिया (जैवलिन थ्रो) , योगेश कथूनिया (चक्का फेंक), निषाद कुमार (हाई जंप) और भाविना पटेल (टेबल टेनिस) ने सिल्वर मेडल भारत को दिलवाया। गोल्ड और सिल्वर मेडल के अलावा भारत ने अब तक दो बॉन्ज मेडल भी जीत लिए हैं, शूटर सिंहराज अंधाना के अलावा जैवलिन थ्रो में सुंदर सिंह गुर्जर ने बॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial