
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने उड़ानों पर कैपेसिटी कैप्स हटाने का फैसला किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबध में एक निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि 18 अक्टूबर से सभी घरेलू उड़ानें अपनी 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जाएंगी। वर्तमान में डोमेस्टिक रूट पर केवल 85 फीसदी क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति थी।
पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के बाद जब एयर सर्विस दोबारा बहाल की गई (मई 2020) तो प्री-कोविड लेवल के मुकाबले एयरलाइन कैपेसिटी को धीरे-धीरे बढ़ाया गया। वर्तमान में यह 85 फीसदी है। सरकार के इस फैसले से एयरलाइन कंपनियों को काफी फायदा होगा। वे ज्यादा उड़ान भर पाएंगे। फेस्टिव सीजन आ गया है। ऐसे में 100 फीसदी की क्षमता का इस्तेमाल करने से उनके रेवेन्यू में भी काफी उछाल आएगा।