नई दिल्ली. मंगलवार को शेयर बाजार में दिनभर खरीदारी हुई. बाजार में सुबह से बढ़त के साथ कारोबार हुआ. मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. आज सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% ऊपरी स्तर पर बंद हुए.
बीएसई पर सेंसेक्स 557 अंक यानी 1.15% बढ़त के साथ 48,944 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई. निफ्टी 170अंक बढ़कर 14,654 पर बंद हुआ.
इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त से साथ खुले थे. सेंसेक्स150 अंकों की बढ़त के साथ 48,537 पर खुला था. NSE निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 14,485 के स्तर पर ओपन हुआ था.
इन शेयर में हुई जबरदस्त खरीदारी
HINDALCO के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल रहा. टाटा स्टील के शेयर 4% उछल कर बंद हुआ. LT के शेयर में 3% से ज्यादा उछाल रहा.
DIVISLAB के शेयर में भी 3% से ज्यादा उछाल रहा. RIL के शेयर में जबरदस्त खरीदारी हुई. कारोबार बंद होते समय रिलायंस के शेयर 2.66% उछले.
BAJFINANCE के शेयर भी टॉप 5 गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, HDFCLIFE के शेयर में गिरावट देखी गई. SBILIFE, MARUTI, NTPC और NESTLEIND के शेयर टॉप लूजर्स में रहें.
मार्केट कैप 2,06,66,415.28 करोड़ रुपये हो गया. बीएसई पर आज कुल 3,119 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इनमें से करीब 1,960 में बढ़त तो 997 गिरावट के साथ बंद हुए.
जानें, ग्लोबल मार्केट का हाल?
अमेरिका में कल S&P 500 और NASDAQ रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए. इधर एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा. SGX NIFTY हल्के बढ़त पर बंद हुआ.
अमेरिका की बात करें तो कल के कारोबर में S&P-500 और Nasdaq रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे. Dow में कल दायरे में कारोबार कर रहा था और 62 अंक फिसला था.