
नई दिल्ली। कोरोना के बाद अब डेंगू दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में कहर बरपा रहा है। हालात ऐसे हैं कि ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं। खतरे की बात यह है कि दिल्ली में भी मरीजों में डेंगू स्टेन दो तरीके का देखने को मिल रहा है, जिसे काफी घातक माना जाता है। इस बार डेंगू बच्चों को भी ज्यादा चपेट में ले रहा है। बच्चों में तेज बुखार के साथ-साथ उल्टी, पेट में दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं। इसी के साथ ही मरीजों में ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक कमजोरी बनी रह रही है।
आए दिन डेंगू के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि डेंगू का बुखार नॉर्मल बुखार से किस तरह अलग है। डेंगू का मच्छर काटने के एक-दो दिन बाद डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। डेंगू में बुखार के साथ आंखें लाल हो जाती है और खून में कमी होने लगती है। वैसे तो बुखार आने के कई लक्षण हो सकते हैं, लेकिन डेंगू बुखार के कुछ विशेष लक्षण होते हैं। जैसे मरीज को इसमें ठंड लगने के साथ-साथ अचानक तेज बुखार आता है। आंखों, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की शिकायत देखने को मिलती है। भूख नहीं लगती और जी मचलाता है साथ ही मुंह का स्वाद भी बिगड़ जाता है। शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी हो जाती है और शरीर में लाल रैश हो जाते है।