
नई दिल्ली। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगता है और कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है। आज राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसदों की धक्का-मुक्की में कांच टूटने और एक लेडी मार्शल के घायल होने का मामला उठा जिसपर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, सदन में हंगामा करने और लगातार नारेबाजी करने के चलते तृणमूल कांग्रेस के 6 राज्यसभा सदस्यों को बुधवार पूरे दिन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद गैलरी के एंट्रेस के पास विधायक प्रदर्शन करने लगे। दरअसल बुधवार को राज्यसभा में अनुचित आचरण के लिए तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसदों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड होने के बाद सांसदों ने राज्यसभा की लॉबी में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान लॉबी की एक खिड़की पर लगी कांच टूट गई। कांच टूटने के दौरान एक महिला सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गईं। बताया जा रहा है कि जब राज्यसभा में इन सभी सांसदों को कार्यवाही से बाहर जाने के लिए कहा गया तब उन्होंने राज्यसभा की गैलरी में घुसने का प्रयास किया, लेकिन यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
सस्पेंड विधायको ने किया प्रदर्शन और गाया गाना
इसके बाद गैलरी के एंट्रेस के पास सस्पेंड विधायक प्रदर्शन करने लगे और गाना गाने लगे। जब राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी तब उसके बाद निलंबित सांसदों ने जबरन राज्यसभा चैम्बर में घुसने की कोशिश की। आरोप है कि इसी दौरान सांसद अर्पिता घोष ने लॉबी में खिड़की की कांच को तोड़ दिया। कांच लगने की इसकी वजह से एक महिला सुरक्षाकर्मी घायल हो गईं। इस मामले में संसद में सुरक्षा से जुड़ी एक समिति पूरी घटना का रिपोर्ट भी तैयार कर रही है।
गुरुवार को यही मामला सदन में उठा. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन ने टीएमसी सांसदों के इस कृत्य की निंदा की और कहा कि ये मामला राज्यसभा चेयरमैन के संज्ञान में है।