
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में एक सुरंग जैसा ढांचा मिला है, जो लाल किले को जोड़ता है। दरअसल, 2 सितंबर को ‘दिल्ली विधानसभा स्पीकर’, राम निवास गोयल ने बताया, ये सुरंग लाल किले की ओर जाती है। हालांकि, सुरंग के इतिहास पर कोई स्पष्टता नहीं है, पर उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के साथ स्थान बदलने में करते थें। उस समय ये लोगों के प्रतिशोध से बचने के लिए बनाया होगा।
स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा, ‘सुरंग कहां से निकली है हम उसकी पहचान करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन अब आगे नहीं खोदेंग जल्द ही हम इसे चमका कर आम जनता के लिए खोल देंगे। अगले साल 15 अगस्त तक उम्मीद है की नवीनीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
सभी लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि यह मामला 2016 का है। वहीं कई सुरंग को देखने के लिए उत्सुक हैं। खबर लिखे जाने पर इस ट्वीट को तीन हजार से अधिक लाइक्स और पांच सौ से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं।