
नई दिल्ली। असम के दो बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा को चिट्टठी लिखी है। इन बच्चों का नाम आर्यन और राजवा है। यह दोनो पांच और छह साल के बालक है। दोनों ने पीएम मोदी को अलग- अलग चिट्ठी लिखी है। आपको बता दें कि इन दो बच्चों की चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चिट्ठी में लिखे शब्दों को पढकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, की उन्होने खुद लिखी है।

आर्यन की चिट्ठी
आर्यन पांच साल का है। उसने अपना चिट्ठी मे लिखा है कि, ‘प्यारे मोदी जी.. मेरे तीन दांत नहीं आ रहे हैं, कृपया उचित कदम उठाए, इस कारण मुझे अपना पसंदीदा खाने को चबाने में दिक्कत आ रही है।
राजवा की चिट्ठी
राजवा छह साल का है। राजवा ने अपनी चिट्ठी असम के सीएम को लिखी, कहा कि, ‘प्यारे हिमंत मामा, मेरे दांत नहीं आ रहे हैं। कृपया आप इस पर कारवाई अवशय करें। मुझे खाना खाने मे बहुत दिक्कत आ रही है।
चाचा ने शेयर करी चिट्ठी
इन चिट्ठियों को अहमद नाम के व्यक्ती ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर उन्होने लिखा है कि, ‘नरेंद्र मोदी जी और हिमंत बिस बिस्वा सरमा जी, मेरी भतीजी रावजा और भतीजे आर्यन ने ये यह चिट्टी स्वंम लिखी है। मैं बहार डयूटी पर हूँ। आप इमके दांत के लिए जल्द ही कोई उपाय निकाले।