
IPL 2021 आईपीएल (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन KKR के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वॉरियर के COVID-19 पॉज़िटिव हो जाने के बाद मैच का कार्यक्रम बदल दिया गया है.
IPL 2021 के दौरान यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी COVID-19 के लिए पॉज़िटिव पाए गए हैं. इससे पहले, RCB के देवदत्त पडिक्कल तथा दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल टीम के साथ जुड़ने से पहले पॉज़िटिव पाए गए थे.
मैच स्थगित होने से फैन्स पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. ट्विटर पर #KKRVsRCB टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने ट्वीट कर ऐसे दुख जताया है.
IPL ने मीडिया रिलीज़ में कहा, “पिछले चार दिनों में तीसरे राउंड की टेस्टिंग में वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वॉरियर पॉज़िटिव पाए गए हैं.
अन्य सभी टीम सदस्य COVID-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने बाकी टीम से अलग कर लिया है. मेडिकल टीम लगातार दोनों से संपर्क में है, और उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखी रही है.
रिलीज़ में यह भी कहा गया है, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सभी का स्वास्थ्य तथा सुरक्षा प्राथमिकता हैं, और इसके लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.