
एटा के शिकोहाबाद रोड पर स्थिति श्री राम हॉस्पीटल व न्यू श्री राम हॉस्पीटल में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का जबर्दस्त छापा
एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री व सदर तहसीलदार एवं डिप्टी सीएमओ डा. राजेश शर्मा ,डा. अभिनव दुबे ,डा.एस.सी.नागर तथा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया श्री राम हॉस्पीटल व न्यू श्री राम हॉस्पीटल को सील
छापामार टीम ने फर्जी झोलाछाप सर्जन सी जे सिहं को मौके पर सीजर करते हुऐ किया गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस की हिरासत में फर्जी सर्जन सी जे सिहं
फर्जी झोलाछाप सर्जन का अकराबाद अलीगढ में है किसी एमबीबीएस के नाम से पंजीकृत किया हॉस्पिटल
फर्जी सर्जन को छापामार टीम की गिरफ्त से बचाने के लिऐ एक सरकारी संविदा चिकित्सक ने अपनी कार में बिठाकर भगाकर ले जाने का किया कुत्सिक प्रयास
फर्जी झोलाछाप सर्जन सी जे सिहं के विरूद्द स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है संगीन धाराओं में एफ.आई.आर. की तैयारी
सीएमओ के निर्देशन में फर्जी सर्जन सी जे सिहं से सीजर करवाने वाले कई पंजीक्रत व अपंजीक्रत नर्सिगं होम व हॉस्पीटलों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामार टीम की पैनी नजर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिशीघ्र पंजीक्रत अस्पतालों में होने वाले सीजर केसो के खगांले जाऐगें अभिलेख