
नांगल चौधरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) एमएचटी (टी-74) नांगल चौधरी चिकित्सकों द्वारा हरियाणा योजना के अंतर्गत शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में नवजात शिशुओं से लेकर छह साल के बच्चों का मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा चेकअप किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वरिष्ठ एमओ डाॅक्टर जिले सिंह, डाॅ. कविता शर्मा, फार्मासिस्ट भावना, स्टाफ़ नर्स अर्चना व मेडिकल टीम सहयोगी समेत वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा शर्मा की उपस्थिति में नवजात शिशुओं से लेकर छह साल के बच्चों का शारीरिक संपूर्ण स्वास्थ्य जांच किया गया।
इस दौरान सभी धात्री महिलाओं ने अपने नौनिहालों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में पंहुची और अपने नौनिहालों का चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करवाया। इस खास मौके पर वरिष्ठ डाॅक्टर जिले सिंह ने सभी बच्चों की बारीकी से जांच की और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने की सलाह दी और वहीं दूसरी ओर डाॅक्टर कविता शर्मा ने बच्चों के शारीरिक विकास और पौष्टिक भोजन व फलों से संबंधित महिलाओं के शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
न्यूज़पोर्ट को जानकारी देते हुए डाॅक्टर जिले सिंह ने बताया कि, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जन्म से लेकर छह साल के बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास और ह्रदय से संबंधित बीमारियां पाई जाती है। समय से पूर्व इनका उपचार होना जरूरी होता है अन्यथा रोग को बढ़ने में देरी नहीं लगती है। समय-समय पर जांच होने से रोग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, आरबीएसके योजना के तहत नि:शुल्क चेकअप किया जाता है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मोबाइल हेल्थ टीमों का गठन किया गया है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेंटर्स में पंजीकृत बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाता है। जो बच्चे गंभीर बीमारियों से पीड़ित पाए जाते उनका सरकार द्वारा बडे अस्पतालों से उपचार करवाया जाता है। एमओ डाॅक्टर जिले सिंह ने न्यूज़पोर्ट से ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना के तहत बच्चों में खून की कमी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा आयरन व फोलिक एसिड की नि:शुल्क दवाई खिलाई जाती है।
इस सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने जनहित में अपना संदेश देते हुए कहा कि जन्म से लेकर छह साल के बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप अवश्य करवाएं ताकी समय रहते गंभीर बीमारियों से निजात मिल सके। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद सभी धात्री महिलाओं के शिशुओं व स्वास्थ्य लाभार्थियों को जागरूक किया साथ ही उन्होंने कोरोना की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर का जिक्र करते हुए कहा कि, सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोक सकता है।