Sunday, June 4News

UNSC ने अफगानिस्तान के मामले पर चर्चा करने के लिए बुलाई आपात मीटिंग


नई दिल्ली। गुरुवार को अफगानिस्तान के काबुल में हुए आतंकी धमाके ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। जहां काबुल एयरपोर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं, वही हमले मे करीब सौ लोगों की जान गई। अब इसी मसले पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सोमवार को बैठक का तय किया। जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन शामिल होंगे, ये पांचों ही UNSC के स्थायी सदस्य हैं। इन सदस्य कि ओर से पहले ही आतंकी हमले की निंदा की, और इसमे भारत भी शामिल है। सभी देशों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की अपील कर रहा है.
आतंकी हमले के बाद किसने क्या कहा?
ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सभी आतंकी हमलों की निंदा की और कहा फिर से हमने कई लोगों को गंवा दिया है। हालांकि, ब्रिटेन हमलों के बाद भी हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं रोकेगा।
अमेरिका: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमलों के बाद देश को संबोधित किया और आतंकियों को चुनौती दी की, उन्हें इस गलती की सज़ा जरूर मिलेगी। जो बाइडेन ने बताया कि आतंकियों को ढूंढकर भी मारा जाएगा।
फ्रांस: राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि आतंकी हमलों के बाद लोगों को बचाने में काफी दिक्कत हो रही है, क्योंकि अमेरिकी सेना को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में हम सबको एकजुट होने चाहिए।
भारत: भारत ने बयान करा कि ये वक्त पुरी दुनिया को एकजुट हो के आतंकी देशों और उन्हें समर्थन देने वालों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial