
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। इन्हें फिलहाल डीजीपी प्रभारी बनाया गया है। यानी जब तक DGP का नाम फाइनल नहीं हो जाता, तब तक प्रशांत कुमार ही यूपी डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे। इसी के साथ मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने चार्ज छोड़ दिया है। एचसी अवस्थी ने 36 साल का कार्यकाल पूर्ण कर रिटायर्ड हो गए हैं। वहीं, टीम 9 की बैठक में सीएम ने DGP एचसी अवस्थी को कार्यकाल पूरा करने की शुभकामनाएं दीं।
मुकुल गोयल का नाम लगभग तय, मुहर लगना बाकी
सूत्रों के मुताबिक ADG BSF मुकुल गोयल का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। लेकिन इसमें समय लग रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने प्रशांत कुमार को कुछ सयम के लिए ये जिम्मेदारी दी है।