Sunday, June 4News

UPSC Results 2020: टीना डाबी की बहन रिया डाबी को यूपीएससी में मिली सफलता

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। रिया डाबी टॉप-25 की लिस्ट में 15वां स्थान पर आई है। सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टीना डाबी ने टॉप किया था।
बता दें कि टीना डाबी 2016 से आईएस हैं और वर्तमान में राजस्थान सरकार में ज्वॉइंट सेक्रेटरी फाइनेंस का काम संभालती हैं। टीना डाबी ने पहली कोशिश में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था।

2020 की यूपीएससी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 761 अभ्यर्थियों को नियुक्ति करने के लिए कहा गया है। देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शुभम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से शुभम ने परीक्षा दी थी। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा दी है। महिला में जागृति अवस्थी टॉपर बनी हैं, और शुभम के बाद उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र को चुना था। जागृति ने एमएएनआईटी भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बीटे की डिग्री भी हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial