नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वे आए दिनों सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं.
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्लो मोशन वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उनका अंदाज देखने लायक है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
वैसे तो एक्ट्रेस अपने ड्रेसेज को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं. वहीं इस वीडियो में भी उनके डिजाइनर ड्रेस को देखा जा सकता है. उन्होंने ग्रे कलर का हाई एंड लो स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और मैचिंग शार्ट जैकेट कैरी किया है.
उनका ये ग्रे कॉम्बिनेशन सरप्राइज एलिमेंट है. इसके साथ ही वे ट्रॉस्पेरेंट हाई हील्स भी पहनी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वे हाथों में डायमंड की रिंग्स पहनी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वा काला चश्मा लगाए भी नजर आ रही हैं. साथ ही स्पार्कल नेप पेंट उनके लुक को डिफरेंट बना रहा है.
उर्वशी रौतेला के काम की बात करें तो अब उनका गाना गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ आने वाला है. वे ‘डूब गए’ म्यूजिक वीडियो में काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे.
इस म्यूजिक वीडियो को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और बी प्राक ने इस गाने के बोल लिखे हैं. टी सीरीज के बैनर तले ये गाने 30 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि गुरु रंधावा और उर्वशी की जोड़ी को खास पसंद किया जा रहा है. फैंस दोनों की म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रेह है