जिम्मेदारों की अनदेखी से सड़क पर जल भराव होगा गांव वालो को संक्रमण

जनपद एटा। अभी पूरी दुनिया कोविड19 के कहर से जूझ रही हैं ऐसे में मानसून का पूरे शबाब से आने के कारण जगह जगह जलभराव की समस्या हो रही हैं ये जलभराव ही किसी दिन भयानक संक्रमण रोगों को जन्म देंगे और हम इसे रोक भी नही पायेगें
ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की एक ऐसी ही विकराल समस्या ग्राम पंचायत फफोतू ब्लॉक सकीट की हैं जहाँ गांव के मुख्य मार्ग पर बारिश के जलभराव से बनी हुई हैं गांव के निवासी इस जलभराव के कारण वह कही भी नही निकल पाते इस समस्या से गांव के लोगों का जीवन दुश्कार हैं

ज्ञात रहे यह समस्या कई बर्षों से स्थानीय लोगों के लिए जंजाल बनी हुई हैं हालांकि स्थानीय लोगों ने पूर्व में सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस समस्या का अवलोकन कराया लेकिन आज तक समस्या का समाधान शून्य रहा
यदि समय रहते इस विकराल जलभराव की समस्या का समाधान नही हुआ तो डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, आदि भयानक जानलेवा बीमारियों का विस्तार बहुतायत में होगा इन सब के लिए सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदार लोगों की अनदेखी ही जिम्मेदार होंगी