
नई दिल्ली। सोमवार को असम मिजोरम में सीमा विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ । दोनों राज्यों के लोगों और पुलिस के बीच हिंसा हुई । इसमें असम पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए । दोनों राज्यो के मुख्यमंत्री एक-दूसरे से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात की है।
दरअसल, असम के काछर, करीमगंज, हैलाकांडी इलाके जो कि मिजोरम के एज़वाल, मामित और कोलासेब से जुड़ते हैं, वहां पर ही हिंसा हो रही है. इसी विवाद के कारण बीते दिन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर वॉर भी हुई. मिजोरम के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के मुताबिक, असम पुलिस ने कहा कि हमारे लोगों पर ओपन फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके । ऐसे में हमारे पास जवाबी फायरिंग करने के अलावा कोई चारा नहीं था।

CRPF ने की शांति बनाए रखने की अपील
वहीं, एक असम पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, इस हिंसा में करीब पचास लोग घायल हुए हैं. अभी भी लोग जंगलों में छिपे हुए हैं, जहां से गोलियों की आवाज़ें आ रही हैं… पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब दोनों पक्षों के लोग बातचीत कर रहे थे, तब कुछ उपद्रवियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद बवाल शुरू हुआ । बॉर्डर पर जारी हिंसा के बाद अब यहां CRPF ने मोर्चा संभाल लिया है । जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ की दो कंपनियों को अभी तैनात किया गया है । बीती शाम को ही CRPF ने लाउडस्पीकर की मदद से सभी से वापस जाने और शांति बनाए रखने की अपील की थी ।