भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना के दूसरे फेज में बढ़ते खतरे को देखते हुए देश के सभी फैन्स और नागरिकों को कोरना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की है. दिल्ली पुलिस के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली ने सभी से इस मुश्किल समय में खुद की और परिवार वालों की देखभाल करने की अपील की है.
इसके अलावा कोहली ने सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही है. विराट ने कहा है कि कोरोना को हराना है तो हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
इसेक अलावा अपने हाथों की सफाई का भी ख्याल रखना होगा. कोहली के द्वारा की गई इस अपील को दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट की है. बता दें कि इस समय कोहली आईपीएल में व्य़स्त हैं.
विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस समय करोना के खतरे के बीच आईपीएल खेला जा रहा है.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है. जिसके कारण दिल्ली में एक हफ्ते के लिए पूर्ण कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. वहीं. सभी देश के सभी राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्कता बर्ती जा रही है.