- पुलिस को अपने कब्जे में समझ रहा युवक
- पुलिस प्रशासन की धज्जियाँ उड़ाता युवक
एटा. जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसौलिया निवासी गिरीश & अलीशेर गांव के ही एक युवक मनोज दिवाकर ने गिरीश को फोन पर धमकी देते हुए कहा अगर तुम प्रधान पद प्रत्याशी दिनेश यादव को वोट वोट दोगे या उसके साथ वोट मांगने आओगे तो मैं आपको चुनाव होते हुए ही जेल भिजवा दूंगा इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है।
मनोज दिवाकर अपने आप को बहुत बड़ा गुंडा समझते हैं और यह भी कहते हैं कि पुलिस प्रशासन मेरी मुट्ठी में है पुलिस प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा है रिकॉर्डिंग करनी हो या जो भी करना कर लो हम किस से डरते नहीं है मेरा कोई कुछ भी नहीं कर पाएगा मैं तुम्हें चुनाव होने के बाद जेल भिजवा कर रहूंगा और किसी में भी ताकत नहीं है जो तुम्हें बचा ले।
इस ऑडियो से मालूम पड़ता हैं कि व्यक्ति बहुत ही शातिर अपराधी हैं, अभी ऑडियो खूब वायरल हो रहा हैं