- प्रचार वाहनों पर नजर बनाए रखें हैं जिले के हर थाने की पुलिस
- शासन व प्रशासन दोनों सख्त निर्देश दे रहे हैं प्रत्याशियों को
- कोई भी गड़बड़ी हुई तो प्रत्याशी होंगे जिम्मेदार
एटा. थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन मे चैकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति वाहन से रोड पर प्रचार करने तथा कोरोना महामारी के संबंध में 05 नफर व्यक्तियो के विरूद्ध थाना जसरथपुर पर मु.अ.सं.- 62/21 धारा 188, 269, 270, 171च भादवि व 3 महामारी अधि0 1897 पंजीकृत किया गया है तथा प्रचार के लिए प्रयोग में लाई गई बोलेरो UP82 V8672 के कागजात ना होने पर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की कार्यवाही कर प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता
- अजय कुमार पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम भरापुरा थाना अलीगंज एटा,
- अरूण कुमार पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम गढिया भरापुरा थाना अलीगंज एटा,
- अवधेश पुत्र नरोत्तम सिह निवासी ग्राम गढिया भरापुरा थाना अलीगंज एटा,
- रिंकू शाक्य पुत्र सियाराम शाक्य निवासी ग्राम गढिया भरापुरा थाना अलीगंज एटा,
- अवनीश कुमार पुत्र कैलाश सिह निवासी ग्राम गढिया भरापुरा थाना अलीगंज एटा
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- SO अमरेश कुमार त्यागी
- हे0का0 76 विनोद कुमार
- का0 1264 संजय कुमार
- का0 1281 संदीप कुमार
- म0का0 407 विपिन यादव