
प्रो.श्याम सुंदर भाटिया
नई दिल्ली। पैन्डेमिक के बावजूद टिएमयू के छात्र-छात्राओं ने देश-विदेशों में नामचीन कंपनियों में प्लेसमेंट पाकर बीस बरस पुराने उत्कृष्ट शिक्ष्रण संस्थान – तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का नाम बुलंद किया हैं। टिमिट ने पैन्डेमिक 150 से अधिक स्टुडेंट्स को मनचाही जॉब दिलवाई हैं। इन छात्र-छात्राओं को 2020-21 में कोरोना के चलते 12 लाख तक के उच्चतम पैकेज ऑफर हुए। टिएमयू से पास-आउट स्टुडेंट्स विश्व के आधा दर्जन देशों जैसे दुबई, अमरीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि जानी-मानी कंपनियों में उच्च पदों पर पहले से ही तैनात हैं। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एमबीए पास आउट श्री ऋषि गुप्ता, श्री सुधीर अवस्थी जैसे छात्रों पर प्राउड है। एमबीए एल्युमिनाई श्री ऋषि गुप्ता हुआवई-इंडिया, दुबई में वाइस प्रेजिडेंट है। श्री गुप्ता का सालाना पैकेज बेहद आकर्षक है। श्री सुधीर अवस्थी कभी होटल इंडस्ट्री में उच्च पोजीशन में चालीस लाख के सालाना पैकेज पर थे। लेकिन अब वह देश विदेश में तीस होटलों का संचालन कर रहें हैं। बतौर सीईओ वह पिछत्तर लाख का पैकेज ले रहें हैं। टिएमयू के निदेशक प्रो. विपिन जैन इस प्लेसमेंट का सारा श्रेय अपनी फैकल्टी और प्लेसमेंट सेल को देते हैं। प्रो. जैन कहते है, हम स्टुडेंट्स को किताबी ज्ञान ही नहीं कराते हैं, बल्कि थ्योरी के संग-संग इंडस्ट्री की विजिट भी कराते हैं। कोविड काल को छोड़ दें तो मेरे नेतृत्व में हर साल टिमिट के स्टुडेंट्स हर साल विदेशी दौरा भी करते हैं ताकि वे दुनिया के इंडस्ट्री में बदलाव को आत्मसात कर सकें। प्रो. जैन बताते हैं, हाल ही में हमने टिमिट में एमबीए इन. एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट्स मैनेजमेंट प्रारम्भ किया है। पीजी का यह दो वर्षीय कोर्स ईपीसीएच के कोलैबोरेशन में है।

तीर्थंकर महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी – टिएमयू तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का अति महत्वपूर्ण हिस्सा है। टिएमयू की एल्युमिनाई ऋचा गुप्ता वीज़ा-इंक अमेरिका में एचआर के पद पर कंपनी की वैश्विक जिम्मेदारियाँ संभाल रही हैं। इरफ़ान तस्लीम मशरेक बैंक, दुबई में उच्च पद पर हैं। मसूद आलम पीडीएस इंटरनेशनल, दुबई में वैश्विक व्यापार प्रबंधन कर रहे हैं। पैन्डेमिक के चलते भी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने टिमिट के एमबीए, बीबीए और बीकॉम के छात्र-छात्राओं का चयन करने में वरीयता दिखाई हैं। इस बरस भी भारत और विदेश की नामचीन कंपनियां जैसे नौकरी.कॉम, वोडाफ़ोन लि. ब्याजूस- द लर्निंग ऐप, बर्ज़र पेंटस, टीसीआई लिमिटेड, जारो एजुकेशन, जस्ट डायल लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टार हेल्थ, टेक महिंद्रा लिमिटेड, जॉनसन पेंट्स, लेंसकार्ट लिमिटेड, डीसीबी बैंक, प्लेनेट स्पार्क, पिंनक्लिक, एग्जामबी, इंडियामार्ट, वेल्थ क्लिनिक, पनेशिया हॉस्पिटल, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स आदि ने टिएमयू के छात्र-छात्रों को जॉब प्रदान की हैं। टॉप प्लेस्ड सभी भाग्यशाली स्टुडेंट्स – आदि जैन, अमन कुमार, आर्ची जैन, आशु शर्मा, दिव्यम जैन, कार्तिक शर्मा, मो. उवैश, निखिल पाल, नित्या खंडेलवाल, प्रेरित जैन, ऋषभ वर्मा, रोबिन कुमार, सुगंध चौधरी, वर्षा जैन, विधि वाकलीवाल तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रोजगारपरक पाठ्यक्रम, सर्वोत्तम फैकल्टी सपोर्ट, एक्सीलेंट प्लेसमेंट फैसिलिटी, सर्वोत्तम शैक्षणिक और आध्यात्मिक एन्वॉयरन्मेंट के कायल हैं। वे गर्व से कहते हैं, अब तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी से हमारा आजीवन फॅमिली जैसा रिश्ता है।
टिएमयू में एमबीए – जनरल, आईबी, फाइनेंस, एच आर, मार्केटिंग, एमबीए-कॉर्पोरेट (कोलैबोरेशन यू आर सर्विसेज), एमबीए -लोजिस्टिक्स एंड सप्लाई चैन मैनेजमेंट (कोलैबोरेशन सेफ एजुकेट), एमबीए – हॉस्पिटल मैनेजमेंट, बीबीए -इंटरनेशनल बिज़नेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप कोलैबोरेशन विद यूआर सर्विसेज, बीबीए – ब्रांड मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन, बीकॉम -पास, बीकॉम- ऑनर्स, बीकॉम- (कोलैबोरेशन बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज), एलएलबी, इंटीग्रेटेड ला और इंटीग्रेटेड बीबीए सरीखे प्रोग्राम/कोर्सेज संचालित होते हैं।