मुंबई। द कपिल शर्मा शो भले ही कुछ समय से ऑन एयर न हो रहा हो लेकिन इस शो के पुराने एपिसोड खूब पसंद किए जा रहे हैं। लोग अभी भी इस शो से जुड़े हुए हैं और इसे देखना भी खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इस शो की एक शॉर्ट क्लिप इन दिनों वायरल हो रही है। जिसमें टाइगर श्रॉफ मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो में तो खूब मस्ती व धमाल हुआ था लेकिन मजा दुगना हो गया जब सपना स्टेज पर आई।
मसाज के लिए बनाई कमांडो टीम
सपना जब स्टेज पर आईं तो उनके साथ कुछ लोग थे जो उनकी कमांडो टीम के हिस्सा थे। अब आप सोच रहे होंगे कि भला सपना को कमांडो टीम की जरुरत क्यों पड़ी। दरअसल, सपना ने ये टीम बनाई है मसाज के लिए। वो भी खासतौर से टाइगर श्रॉफ के लिए। एक एपिसोड में जब टाइगर श्रॉफ पहुंचे थे। तो उनकी स्पेशल मसाज के लिए सपना ने कमांडो टीम बनाई। इतना ही नहीं सपना टाइगर के लिए खास बागी मसाज के ऑफर भी लेकर आई जिन्हें सुनकर टाइगर खुद को हंसने से नहीं रोक सके।
टाइगर श्रॉफ को ऑफर की बागी मसाज
सपना ने टाइगर श्रॉफ को बागी मसाज ऑफर की। सिर्फ बागी ही नहीं बल्कि बागी, बागी 2 और बागी 3 मसाज की खासियत जब सपना ने टाइगर को बताई तो हर किसी ने हंसते हंसते अपना पेट पकड़ लिया। वहीं अब इस शो से जुड़ी खास खबर सामने आ रही है कहा जा रहा है कि जल्द ही सोनी टीवीपर द कपिल शर्मा शो की वापसी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मई महीने में शो फिर से ऑन एयर होने जा रहा है। और अगर ऐसा होता है तो ये इस शो के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।