Sunday, June 4News

पेट्रोल-डीजल क्‍या हैं भाव, देखें आपके शहर का क्‍या है रेट

नई दिल्ली. देश में पिछले हफ्ते गुरुवार की कटौती के बाद से आज यानी 20 अप्रैल, 2021 को लगातार  पांचवें दिन रिटेल फ्यूल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे हैं. बता दें कि पिछले गुरुवार को पेट्रोल-डीजल में 16 पैसे से 14 पैसों की कटौती हुई थी. बता दें कि पिछले कुछ वक्त में अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट कच्चा तेल बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है, लेकिन उसका असर घरेलू दामों पर नहीं पड़ा है. कटौती भी उस दिन हुई थी जब ब्रेंट क्रूड उछला था.

क्या चल रहे हैं रेट

फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल 81.10 से घटकर 80.73 रुपए प्रति लीटर है.

वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 92.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.75 प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपए और डीजल की कीमत 83.61 रुपए प्रति लीटर है.

कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नई कीमतें सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. हां, हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में स्थानीय कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में रोज रेट पता करने के लिए आप अपने फोन का सहारा ले सकते हैं.

आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial