Saturday, June 10News

शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर पर सवाल किया तो, प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर आज मीरा राजपूत के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन शादी से पहले शाहिद का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा. इनमें सबसे पहले करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा का नाम आता है.

इतना ही नहीं करीना और प्रियंका के बीच शाहिद कपूर की वजह से चलने वाली कैट फाइट भी उन दिनों खूब चर्चा में रही. वहीं, जब प्रियंका से करीना और शाहिद कपूर के साथ उनके अफेयर के बारे में सवाल किया गया तब एक्ट्रेस के रिएक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

जब इंटरव्यू में प्रिंयका से उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर के बारे में पूछा गया कि क्या करीना और आपके बीच कभी ये मुद्दा नहीं आया. इस पर पीसी ने कहा, ‘सच कहूं तो ये हमारे बीच मुद्दा नहीं था बल्कि वो सिर्फ समानता का बिंदु था.

‘इसके अलावा प्रियंका ने करीना के साथ अपनी कैट फाइट के बारे में बात की और कहा, ‘हम एक दूसरे को जान ही नहीं पाए, ऐसा मुझे लगता है, लेकिन जबसे हमने एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना शुरू किया, हम समझने लगे हैं. इससे पहले तक लोगों ने हमें लेकर काफी बातें बनाई.’

आपको बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. करीना से ब्रेकअप के बाद शाहिद की जिंदगी में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हुई.

हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका. फिर साल 2012 में करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ. बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो उन्होंने साल 2018 में निक जोनस को अपना जीवन साथी बना लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial