अगर दुकान का सामान दुकान की सीमा से बाहर रख कर बेचा गया तो सारा सामान किया जाएगा जब्त और जुर्माना भी वसूला जाएगा
एटा. कोरोना महामारी से जहाँ सारा विश्व जूझ रहा है वही हमारा भारत देश भी इस कोरोना महा मारी से अछूता नही रहा है इसी लिये भीड़ भाड़ वाले वजारो में ज्यादा से ज्यादा लोग आपनी दूरी बना सके जिससे इस वीमारी से बाजार में आये लोगो को राहत मिल सके इसी लिये आज दिनांक बृहश्पति वार को उप जिला अधिकारी अब्दुल कलाम व अपर पुलिस अध्य्क्ष ओमप्रकाश ने माइक द्वारा शहर के मेन वजारो में एलाउंस कर सभी दुकानदारों को अवगत कराया कि जो आप की दुकानें है आप अपनी दुकान का सामान अपनी दुकान की सीमा में ही रख कर विक्री करे दुकान से बाहर किसी प्रकार का सामान न रखे जिससे बाजार में आये हुए व्यक्तयो को आवा गमन में कोई परेशानी न हो ओर आपनी दूरी बनाकर ही चल सके जिससे इस कोरोना महामारी वाली वीमारी से वचाव हो सके।
अगर जो दुकानदार इस आदेशो का पालन नही करेगा उस के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहर रखा सामान जब्त करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा ।
इसी में कोतवाली प्रभारी सुभाष कठेरिया, महिला थाना प्रभारी कंचन कटियार, सिविल लाइन चौकी प्रभारी अशोक यादव व काफी पुलिस बल के साथ शहर के जी टी रॉड से लेकर मेन भीड़ भाड़ वाले वजारो में एलाउंस कर दुकानदारों को अवगत कराया गया।