Saturday, June 10News

राशिद खान के कप्तानी छोड़ने पर किसे मिली अफगान टीम की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पूरे देश में उथल पुथल का महौल बना हुआ है। इस उथल पुथल के बीच अब अफगानी क्रिकेट पर भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल गुरुवार के दिन टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा की गई थी, जिसके कुछ ही मिनटो बना टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की कमान संभालने वाले दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने कप्तानी से हटने का फैसला कर लिया। राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद अब एसीबी यानि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद नबी को अफगानिस्तान की कमान संभालने के लिए चुना है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए चुने जाने के बाद मोहम्मद नबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इन नाजुक परिस्थितियों में, मैं T20 प्रारूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने की घोषणा के लिए एसीबी के निर्णय की प्रशंसा करता हूं। इंशाअल्लाह हम सब मिलकर आगामी टी20 विश्व कप में देश की एक बेहतरीन तस्वीर पेश करेंगे। बता दें कि मोहम्मद नबी पहले भी अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके है।”

जानकारी के लिए बता दें कि गुरूवार को अफगानिस्तान की टीम का ऐलान किया गया था और राशिद खान को टीम का कप्तान चुना गया था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज साझा कर कप्तानी से हटने का फैसला सुना दिया। राशिद ने कप्तानी से हटने के पीछे का कारण बताते हए लिखा कि टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले उनकी सहमति नहीं ली गई थी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है:

राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जानत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, हामिद हसन, दौलत जदरान, शरफुद्दीन अशरफ, शापूर जादरान, क़ैस अहमद.

रिजर्व खिलाड़ी: अफसर जजई, फरीद अहमद मलिक.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial