Thursday, June 8News

पत्नी की हत्या कर 3 मासूम बच्चों को नहर में फेंका

पुरकाजी थाना अंतर्गत गांव बसेड़ी में गृह कलह में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर तीन मासूम बच्चों को गंग नहर मैं फेंक दिया है जिंदगी तलाश में पुलिस द्वारा गोताखोर लगाए गए जो बच्चों को खोजने प्रयास मैं जुटे हैं

दिल हिला देने वाली घटना थाना अंतर्गत ग्राम बसेड़ी की है जिसमें गांव निवासी पप्पू नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी डोली गोलीमार मारकर उसकी हत्या कर दी।

यह बात यहीं खत्म नहीं हुई उस पत्थर दिल बाप पप्पू ने अपने तीन जिगर के टुकड़ों दो बेटी और एक बेटा तीनों को गांव के समीप गंग नहर मैं फेंक दिए दिल दहला देने वाली घटना से गांव में सनसनी फैल गई जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया तथा तत्काल सीओ सदर हेमंत कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह सहित मैं फोर्स के साथ घटना सुबह पहुंचे तथा तीनों बच्चों की खोज में गोताखोर लगाए गए जो तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए सुबह से ही गंग नहर में जुटे हैं घटना को लेकर परिवार के लोग ग्रह कलह बता रहे है तो हत्या के पीछे जमीन का विवाद भी बताया गया है।

विवाहित महिला की मौत सदमे को भुला नहीं पाए तीनों मासूम बच्चों को पप्पू द्वारा गंग नहर में फेंके जाने की वारदात सुनकर परिजनों पर एक और पहाड़ टूट पड़ा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ हेमंत कुमार व पुरकाजी कोतवाल देशराज सिंह  ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पता चला है कि 10 साल पहले पप्पू के भाई ने आत्महत्या कर ली थी।

जिसके बाद उसकी पत्नी डोली की शादी पप्पू से कर दी गई थी। उसकी जमीन को लेकर विवाद था जिससे घर में गृह कलह के चलते इस विवाद ने उग्र रूप ले लिया जिसके चलते पप्पू नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी डोली की गोली मारकर हत्या कर बहुत बड़े वारदात को अंजाम देखकर गांव में सनसनी फैला दी लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि बेरहम बाप ने अपने तीन मासूम बच्चों को भी गांव के समीप गंग नहर के हवाले कर दिए जिसे सुनकर हर एक का दिल पसीज गया मगर पत्थर दिल बाप द्वारा लगभग 5 वर्षीय पुत्री सोनिया तथा 3 वर्षीय पुत्र वंश तथा लगभग डेढ़ वर्षीय पुत्री हर्षिता तीनों बच्चों को गंग नहर में फेंकते समय एक बार भी हाथ नहीं कापे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारी मशक्कत कर आरोपी पप्पू को हिरासत में ले लिया है तथा उसी की निशानदेही पर बच्चों को गंग नहर में फेंकने की बात कबूली जाने के उपरांत पुलिस ने तीनों बच्चों की तलाश में गंग नहर में गोताखोर की टीम लगाई हुई है

सीओ हेमंत कुमार ने मृतका के घर पहुंच कर मामले में जानकारी ली। पुलिस ने मृतका डोली के पिता ओमबीर निवासी जीवना की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। मृतका डोली की शादी 10 साल पहले पप्पू के साथ हुई थी इससे पूर्व डोली पप्पू के बड़े भाई की पत्नी थी।बड़े भाई की मौत के बाद डोली की शादी पप्पू के साथ कर दी गई थी। और डोली और पप्पू के तीन बच्चे है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अकसर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial