
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह क्रिकेट की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। IPL में इस बार दो नई टीमें देखने को मिलेंगी, जिसकी बिडिंग दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करने सकते हैं। कहा जा रहा है कि टीम की बिडिंग की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी।
बता दें कि आईपीएल का मौजूदा सीजन खत्म हो चुका है, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था। लेकिन अब आईपीएल के नए सीजन (IPL 2022) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आईपीएल का अगले सीजन में आठ के जगह दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही एक नोटिस जारी कर आईपीएल की दो नई फ्रैंचाइजी टीमों के लिए निविदा जारी की थी, जिसमें टीम खरीदने की इच्छुक पार्टियों और लोगों से उनके बिड (बोलियों) के बारे में जानकारी मांगी गई थी। खबर है कि इसमें दीपिका और रणवीर ने दिलचस्पी दिखाई है।
जानकारी के लिए बता दें कि केवल दीपिका और रणवीर ही नहीं, इन दो नई टीम्स के लिए ओर भी लोगों ने बिड करने में दिलचस्पी दिखाई है। इसमें अडानी ग्रुप, ग्लेजर फैमिली, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीब गोयंका ग्रुप, जिंदल स्टील (नवीन जिंदल), हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया, रॉनी स्क्रूवाला, कोटक ग्रुप, सिंगापुर बेस्ड पीई फर्म, सीवीसी पार्टनर्स और ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसीज आईटीडब्ल्यू और ग्रुप एम शामिल है।