एटा. जनपद में अति संवेदनशील इलाकों में गिने जाने बाले अलीगंज जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्रामीण इलाकों के अनगिनत बूथों की सुरक्षा चंद सिपाहियों के सहारे हैं।
सूत्र बताते है कि एक जातिविशेष के गढ़ों में बने पोलिंग बूथों की स्थिति अत्यंत सोचनीय है।
खिरिया में प्रधान पद के उम्मीदवारों में मामूली भिड़ंत, खेतुपुरा, मनिकापुर, टिकाथर, फगनॉल, सिहोरी, सौहार, नगला मनिका, अहमदपुर खुर्द, मोहकमपुर आदि ग्रामीण इलाकों के पोलिंग बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के अभाव में बाहुबली हाबी।