Saturday, May 27News

“सेव लाइफ फाउंडेशन” के सहयोग से चालक-परिचालकों को किया गया जागरूक

जनपद एटा। मंगलवार दिनांक 27 जुलाई को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के मुख्य भवन में चालक-परिचालकों एवं जनसामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम सदर अबुल कलाम द्वारा टेम्पो टैक्सी चालकों तथा यात्री चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हेमचंद्र गौतम ने शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी चालक-परिचालकों को दी एवं सभी से वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा 48 चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनको दवाईयां भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर चालक-परिचालकों के अलावा
स्वास्थ्य विभाग के डॉ चेतन्य चौहान, राजीव चीफ फार्मासिस्ट, परिवहन निगम के एआरएम राजेश यादव, यातायात उपनिरीक्षक बचान सिंह शाक्य, यात्री/मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी, अजय कुमार गुप्ता संभागीय निरीक्षक प्राविधिक, विजय प्रताप सिंह प्रधान सहायक, अरविंद कुमार वरिष्ठ सहायक, उदयकांत झा कनिष्ठ सहायक, राजेश, ध्यान पाल सिंह, हरीशंकर प्रवर्तन सिपाही, हेमेंद्र बघेल सुपरवाइजर, महेशचंद्र डीईओ, शिवशंकर वार्ष्णेय एडवोकेट , राकेश गुप्ता एडवोकेट, हिमांशु सोलंकी एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट/अंशुल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial