
पिछले तीन दिन से आगरा में प्राइवेट हास्पिटल में चल रहा था महिला का इलाज
मामला जनपद एटा के थाना अवागढ के गांव खेड़ा का है,जंहा सुबह एक महिला की तेज बुखार से आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाला,डेंगू मलेरिया सहित कोरोना की जांच भी कर रही टीम।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला सुनीता उम्र 40 बर्ष पत्नि अनोखे सिंह निवासी खेड़ा को पिछले चार दिन से बुखार आ रहा था। जिसे परिजनों ने गांव के पास ही एक डाक्टर को दिखाया जब आराम नहीं मिला तो परिजनों ने आगरा ले जाकर भर्ती कर दिया जंहा आज सुबह महिला की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव खेड़ा में काफी लोगों को तेज बुखार है व करीबन एक दर्जन लोगों को डेंगू हो गया है जिनका बाहर इलाज चल रहा है
इधर ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया है व लोगों की जांच कर कुछ लोगों को जिला चिकित्सालय एटा के लिए रैफर भी किया है टीम दृारा गांव में मलेरिया,डेंगू व कोरोना की जांच की जा रही है इधर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर शिवम गुप्ता व उनकी टीम दृारा पूरे गांव का सर्वे किया गया टीम दृारा घर घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने व साफ सफाई रखने के सुझाव दिये गये।