
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान महिला का पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। तभी वहां मौजूद यात्री और एक पुलिसकर्मी दौड़ेते है। सभी ने महिला को पकड़कर अपनी और खींचा और इस बीच लोगों ने शोर मचाकर ट्रेन भी रुकवा दी। हालांकि, प्लैटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने बुजुर्ग महिला की जान बचा ली। लेकिन उनकी कमर और पैर की हड्डियां टूट गईं। बुजुर्ग को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
बता दें कि ये वीडियो महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई रेलवे स्टेशन की है। घटना शनिवार की है। तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली महिला भावनगर-काकीनाडा स्पेशल ट्रेन में शाम करीब 5 बजे बैठने जा रही थीं। उनके प्लैटफॉर्म पर पहुचते ही ट्रेन रवाना हो चुकी थी। इसके बावजूद उन्होंने ट्रेन में बैठने की कोशिश। इस दौरान पैर फिसलने से प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंसकर घायल हो गईं। घटना प्लैटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में दर्ज हुई है।