
नई दिल्ली। एमपी के आगर मालवा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। इरफान नाम के युवक ने हिंदू युवती को रोहन बनकर प्रेम के जाल में फंसाया है। तीन साल बाद युवक ने युवती का जबरन धर्मांतरण करवाया। इसके साथ ही मार-मारकर उसकी कमर तोड़ दी और दो लाख रुपये भी हड़प लिए। पीड़ित युवती ने सुसनेर थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

मंगलवार की शाम छह बजे सौयत रोड स्थित सुसनेर पुलिस थाने में कथित रूप से लव जेहाद का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है आरोपी का नाम इरफान खान है। इरफान ने तीन साल पहले शुजालपुर में अपना नाम रोहन बताकर मेघवाल समाज की 21 वर्षीय युवती से शादी की थी। उस समय शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2021 में धर्मांतरण करके उसने दोबारा निकाह किया और मेरा नाम आलिया बी कर दिया। हमने धर्मांतरण से इनकार किया तो उनलोगों ने मेरी पिटाई। साथ ही मारकर मेरी पीठ की हड्डी तोड़ दी है। 14 मार्च 2021 को इरफान पीड़िता को लेकर शुजालपुर से सुसनेर स्थित जामुनिया रोड पर आकर रहने लगा। पीड़िता के दो बच्चे भी हैं। पीड़िता किसी तरह से 19 अगस्त को उसके घर से भाग गई है। 24 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।