Thursday, June 8News

युवराज ने शेयर किया ऐसा वीडियो, क्‍या लिखा देखें वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. सचिन 48 साल के हो गए हैं. मास्टर-ब्लास्टर सचिन को जन्मदिन पर साथी क्रिकेटर्स सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने विशेष अंदाज में सचिन को जन्म दिन की बधाई दी है. युवराज ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह अखबार में सचिन के साथ फोटो दिखा रहे हैं.

वीडियो की सचिन के बचपन की फोटो के साथ शुरुआत होती है और सचिन के क्रिकेट के शुरुआती दिनों की फोटो दिखाई गई हैं.

इसके बाद इसमें युवराज अनेक अवसरों पर सचिन के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में भारत की जीत के यादगार लम्हों को भी दिखाया गया है.

बीसीसीआई ने सचिन की यादगार पारी का वीडियो शेयर कर दी बधाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई दी है. बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सचिन के करियर के रिकॉर्ड को शेयर किया है.

बीसीसीआई ने सचिन की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में खेली गई 200 रन की पारी की भी एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें सचिन अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

सचिन के नाम हैं 100 शतक

सचिन तेंदुलकर ने लगभग 24 साल के करियर में सचिन 782 बार बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए, 100 शतक और डेढ़ सौ से ज्यादा अर्धशतक जड़े.

सचिन ने अपने करियर में एक साल के लगभग हर दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने दो सौ से ज्यादा विकेट भी लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial