
नई दिल्ली। कल रात करीब 7 घंटे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम बंद रहा। इसके अलावा अन्य एप में भी काफी दिक्कतें देखने को मिली। दुनिया भर में ये सेवाएं बंद रहीं। इसकी वजह तकनीकी खामी बताया जा रहा है।
बता दे कि सोमवार रात करीब 9:00 बजे से तीन सोशल मीडिया एप पूरी तरह से ठप रहे। मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे इस समस्या का निवारण किया गया।
वही इस विषय में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं। व्यवधान के लिए खेद है। मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते है। उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर बहुत भरोसा है।
जानकारी के मुताबित फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के ठप होने से सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भारी नुकसान हुआ है। उनके नेटवर्थ में 6 घंटों में ही करीब 52,217 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। और वह अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए ।