इजराइल और फलस्तीनी आतंकी समूह हमास के खिलाफ जारी भीषण युद्ध में भारत ने एक बार फिर इजराइल को कहा कि भारत के लोग उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने X पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होनें कहा कि में इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू का धन्यवाद करता हू. मोदी ने आगे लिखा भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े है. भारत आतंकवाद के किसी भी रूप की कड़ी और स्पष्ट निंदा करता हैं.
भारत और इजराइल के बीच संबंध
वही प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भी X पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उन्होनें कहा इजराइल में आंतकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा हैं.
भारत और इजराइल के बीच के संबंधो की बात करे तो,इजराइल ने हमेशा भारत की सुरक्षा चुनौतियों का हल ढूंढने में हमेशा महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई हैं. वही करगिल के युद्ध में इजराइल ने भारत का सहयोग किया था. रूस के बाद, इजराइल भारत का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा उपकरणों का आपूर्तिकर्ता देश है. भारतीय रक्षा ऐजेंसियां एक लंबे समय से इजराइल के द्वारा बनाए गए वेपन सिस्टम का उपयोग करती रही हैं.
भारत एशिया में इजराइल का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार का भागीदार है. वही विश्व स्तर पर सातवाँ सबसे बड़ा व्यापार का भागीदार है.
इजराइल की कंपनियों ने भारत मे ऊर्जा , दूरसंचार , रियल एस्टेट जल प्रौधोगिकियों में निवेश किया हैं , और भारत में अनुसंधान एवं विकास केन्द्र या उत्पादन इकाईयाँ स्थापित करने पर ध्यान केंन्द्रित कर रही है .
वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इजराइल की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने. वर्तमान सरकार ने पश्चिमी एशिया में अपने संबंधों को बढ़ावा देने हेतु डी- हाईफेनेशन की नीति अपनाई.