
“दि कश्मीर फाइल्स” पर साईं पल्लवी ने क्या बोल दिया
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" जब से रिलीज़ हुई है तब से विवादों में हैं. अब साउथ की फिलमों की जानी मानी एक्ट्रेस साईं पल्लवी ने कश्मीर फाइल को लेकर एक बयान दिया है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर साईं पल्लवी को लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं. एक तरफ़ कुछ लोग साई पल्लवी के बयान के एगेंस्ट हैं तो कुछ उनका साथ भी दे रहें हैं.
दरअसल एक इंटरव्यू में साईं पल्लवी ने दि कश्मीर फाइल्स को लेकर ये बात कही. बता दें कि इस साल उनकी नई फिल्म विराट पर्वमी रिलीज़ होने वाली हैं. जिसके लिए साईं मीडिया से रूबरू हो रही हैं. 'द कश्मीरी फाइल्स' पर साईं पल्लवी ने कहा..कि 'कश्मीर फाइल’ से पता चलता है कि उस समय कश्मीरी पंडितों को कैसे मारा गया यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, तो हाल ही में गायों को ले जा रहे एक मुस्लिम चालक को पीटा गया और 'जय श्री राम' का नारा लगाने...