दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए 2 नवंबर को ED के दिल्ली मुख्यालय में बुलाया हैं. आपको बता दे की दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी. याचिका खारिज होने के कुछ घंटे बाद ही केजरीवाल को ED की तरफ से नोटिस भेजा गया था.आपको बताते चले की 19 अप्रैल को CBI ने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी.हालांकि यह अभी साफ नही है की ED ने केजरीवाल को आम आदमी पार्टी के प्रमुख के तौर पर बुलाया है या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर.
आप के ये नेता हो चुके हैं गिरफ्तार
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस साल 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था.इसके अलावा धन सोधन मामलें में ED ने सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था.जिसके बाद से सिसोदिया जेल में बंद हैं. वही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी ED ने छापेमारी के बाद शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
क्या कहा आम आदमी पार्टी ने
अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा की केन्द्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती हैं. आतिशी ने आगे कहा की किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाहती हैं.जिससे आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सके.
क्या है इसके राजनीति मायने
आपको बता दे की नवंबर में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने जा रहे है जिसमें मध्य प्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़ , मिजोरम , तेलंगाना राज्य शामिल हैं. अगर अरविंद केजरीवाल को ED गिरफ्तार करती है, तो आम आदमी पार्टी की कुर्सी पर कौन बैठेगा, आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को भी झटका लग सकता हैं.वही आम आदमी पार्टी का कहना है की केन्द्र सरकार पार्टी को खत्म करना चाहती हैं, लेकिन हम ड़रने वालो में से नही हैं.
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी