आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन, भिंडर द्वारा तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर विद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
गणतंत्र दिवस समारोह
आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन, भिंडर द्वारा तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर विद्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति, धार्मिक, राजस्थानी गीतों और शिक्षाप्रद नाटिका की प्रस्तुतियां दी।
मुनि श्री सुधीर सागरजी महाराज के गृहस्थ जीवन के भतीजे विभोर जैन जमादार, दिल्ली की ओर से सभी बच्चों को बिस्किट पैकेट वितरण किए गए । सेवानिवृत अध्यापक मोहनलाल मीणा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पारितोषिक और प्रेमलाल, राधेश्याम मीणा की ओर से सभी बच्चों को फल वितरित किए गए। एक गुप्त दानदातार की ओर से विद्यालय हेतु चार्जेबल साउंड सिस्टम भेट किया गया। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने आभार व्यक्त किया।
