कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि आयकर विभाग ने उनकी पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं! इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है! चुनाव से ठीक दो हफ्ते पहले विपक्ष के खाते फ्रीज होने से लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है!
बिजली बिल भरने का भी नहीं है पैसा
आयकर विभाग ने कांग्रेस के चार बैंक खातों को सीज कर दिया है! शुक्रवार को कांग्रेस नेता और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि हमारे पास खर्च करने के लिए, बिजली बिल भरने के लिए, अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं! सब कुछ प्रभावित हो रहा है! न सिर्फ न्याय यात्रा, बल्कि सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं! आयकर विभाग ने 210 करोड़ की रिकवरी के आदेश दिए हैं! हालांकि, IT ट्रिब्यूनल ने बुधवार तक खातों से फ्रीज हटा दिया है!
14 लाख 40 हजार कैश देने पर 210 करोड़ रुपए की पैनल्टी
ये पूरा मामला 2018-2019 के इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा है! माकन के मुताबिक इस एक्शन के दो कारण हैं! पहला- हम लोगों को 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी आयकर विभाग को देनी थी! उस समय 40-45 दिन लेट रिटर्न सब्मिट किया था! आमतौर पर भी लोग 10-15 दिन लेट हो जाते हैं! दूसरा कारण यह है कि 2018-19 चुनावी वर्ष था! उस चुनावी वर्ष में कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे! उसमें से 14 लाख 40 हजार रुपए कांग्रेस के सांसद और विधायकों ने अपने वेतन का हिस्सा जमा करवाया था! ये पैसा कैश में जमा किया गया था. कैश में पैसा आने की वजह से आयकर विभाग ने कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पैनल्टी लगा दी है!
25 करोड़ रुपए में से 95% पैसा जनता का है
माकन ने आगे कहा, कांग्रेस ने करीब 25 करोड़ रुपए लोगों के बीच जाकर एकत्रित किए हैं! 95 प्रतिशत पैसा उन लोगों का है! जिन्होंने UPI के जरिए 100-100 रुपए से भी कम चंदा दिया है! यूथ कांग्रेस के खाते में मेंबरशिप से जुटाया गया धन है! वो पैसा आयकर विभाग ने फ्रीज कर दिया है! दूसरी तरफ कॉरपोरेट बॉन्ड्स के पैसे को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है! वो पैसा बीजेपी के पास है और वो खर्च कर रही है! हमारा पैसा तो ऑनलाइन डोनेशन और क्राउड फंडिंग से जुटाया गया है!